उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विदेशी व्यक्ति ने एनजीओ के नाम पर महिला से ठग डाली मोटी रकम, जांच में जुटी पुलिस

Haldwani news एनजीओ खोलने के नाम पर एक महिला से लाखों रूपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस की शरण पहुंची है। आरके टैंट हाउस रोड, गुरुकुल विहार कुसुमखड़ा निवासी पुष्पलता पाण्डे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पास कई दिनों से यूके में रहने वाले मोरिस क्रेन नामक व्यक्ति के फोन आ रहे थे और वह उस पर एनजीओ खोलने का दबाव बना रहा था और पैसे भेजने की भी बात कह रहा था।
इसके बाद उसे दिल्ली से एक महिला का फोन आया और खुद को कस्टम विभाग से बताते हुए कहा कि उसके नाम से बीच लाख रूपए के चैक आए हैं। दिल्ली पहुंचकर वह चैक लाई और उसे बैंक अधिकारियों को भी दिखाया तो बैंक वालों ने चैक को सही करार दिया। इसके बाद फोन करने वाले द्वारा बताए गए खाता संख्या में उसने दो लाख पिचहत्तर हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







