उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- लोक गायक दीपक सुयाल को मिली पुलिस के बड़े अधिकारी की सोशल आईडी से धमकी, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के लोक गायक दीपक सुयाल को जिले के बड़े पुलिस अधिकारी के नाम से धमकाने का आरोप है। जिसको लेकर लोक गायक दीपक सुयाल ने हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कि मांग की है।
लोक गायक दीपक सुयाल ने कुछ इस तरह तहरीर दी है। प्रभारी निरिक्षक कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल विषय मों0 नं0 9256637112 के धारक द्वारा लगातार पैसे की माँग करने व पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के विषयक महोदय निवेदन है कि मै दीपक कुमार सुयाल गायक हू, दिनाक 21/08/2024 को मेरे मो नं. 9756543668 पर मो नं. 9256637112 से समय 10:43 और 11:2 AM तक मुझे 17 हजार रूपये भेजने के मैसेज आये और इस मौ धारक द्वारा रमेश शिरीधर नाम के व्यक्ति का पैसा डालने के लिऐ वारकोट भी भेजा मैने इस व्यक्ति से कहा कि फों पे नही चलाता हू , आकाउन्ट मे डाल दूगा यह व्यक्ति मुझे 21/08/2024 से Whatsp काल कर लगातार पैसे की माग कर रहा है ।
और पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है । इस व्यक्ति द्वारा अपनी डीपी मे पुलिस के उच्च अधिकारी की फोटो लगा रखी है । अतः महोदय से निवेदन है । उक्त मौ नं. धारक व्यक्ति के खिलाफ कानुनी कारवाही करने की कृपा करे आभारी sd दीपक सुयाल दीपक कुमार सुयाल S/O स्व कैलाश चन्द्र मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी मौ नं. 9756543668 दिनाक 02/09/2024 नोट- मै कानि0 599 ना0पु0 ललित रिखाड़ी प्रमाणित करता हूँ, कि तहरीर की नकल सीसीटीएनएस चिक हाजा पर शब्द व शब्द टाईप की गयी है कोई भी शब्द घटाया व बढ़ाया नही गया है । मूल तहरीर संलग्न एफआईआर है। कानि0 599 ना0पु0 ललित रिखाड़ी, कोतवाली हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, दिनांक 02/09/2024