उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्कृष्ट महिला एवं बाल कल्याण समिति ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम
उत्कृष्ट महिला एवं बाल कल्याण समिति ने हल्द्वानी के कुसमखेड़ा में महिलाओं और युवाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष जगदीश जोशी ने पत्रकारों को बताते हुए कहा की आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए उत्कृष्ट महिला एवं बाल कल्याण समिति की ओर से आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में योगेश चन्द्र पाण्डेय (अवकाश प्राप्त महाप्रबन्धक) द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे- पीएमईजीपी योजना, प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमन्त्री स्वरोजगार योजना, नैनो योजना, वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली पर्यटन योजना, मुद्रा योजना, होमस्टे, स्टार्टप, स्टैण्डप, बागवानी आदि अनेकों योजनाओं एवं औद्योगिक नीति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालक जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में जागरुकता लाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर आत्मनिर्भर भारत के विज़न को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित अनिता पाण्डेय, जाग्रति पाण्डेय, संविदा जोशी ने भी अपने विचार रखे, अन्य उपस्थित एलडी जोशी, कविता कर्नाटक, राजेन्द्र पाण्डेय एवं पंकज पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना की। भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम द्वारा नये योजनाओं की जानकारी देने पर जोर दिया।