उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, लगाए यह आरोप
Haldwani news हल्द्वानी में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र के साथ साथ प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के हितों पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश का युवा बेरोजगारी के कारण हताश है और वह आशा कर रहा था जो 600000 पद खाली है, उन सरकारी पदों में हमारी नियुक्ति होगी।
परंतु केंद्र सरकार के सेना में भर्ती के नए आदेश जारी किया है, उसके तहत साढे 3 साल नौकरी करने मौका मिलने जा रहा है, उससे चिंतित होकर इस लोकतंत्र वाले देश में उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतरे और शांति पूर्वक नारे लगाते हुए जा रहे थे, उस पर पुलिस ने उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जोकि निंदनीय है। इस लाठीचार्ज में युवा साथी चोटीले हुए और घायल भी हुए हैं। जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार को बताना चाहता हूं इस देश में लोकतंत्र है और तानाशाही नहीं है, इस तरीके से युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाली सरकार को माफी मांगनी चाहिए।