उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: डॉ. कमल किशोर पांडे बने उच्च शिक्षा निदेशक, राज्यपाल ने दी स्वीकृति

हल्द्वानी: उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक के रिक्त पद को भरते हुए राज्यपाल द्वारा डॉ. कमल किशोर पांडे को नियुक्त किया गया। उन्हें यह पद विभागीय चयन समिति की संस्तुति और कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के अनुमोदन के पश्चात प्रदान किया गया है। डॉ. पांडे की इस नियुक्ति को शिक्षा जगत में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। उनके व्यापक प्रशासनिक अनुभव और शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उनकी प्रोन्नति पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सनवाल, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, तरुण बिष्ट, मोहित, चंद्र शेखर जोशी आदि ने डॉ. पांडे को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
स्थानीय शिक्षाविदों का मानना है कि डॉ. पांडे के निदेशक पद पर आने से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता व पारदर्शिता को बल मिलेगा। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों की संरचनात्मक और अकादमिक विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा।







