उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- उद्यान निदेशक बवेजा को सस्पेंड कर धामी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ साफ की अपनी मंशा : हेमंत द्विवेदी
Haldwani news उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लगातार फैसले लिए जा रहे है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा की धामी सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को सस्पेंड करने के आदेश ने साबित कर दिया की किसी भी भ्रष्टाचारी अधिकारी को नहीं बक्शा जायेगा।
उन्होंने कहा की लगातार कार्रवाई से बचते आ रहे उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को सस्पेंड करने के आदेश सीएम पुष्कर धामी द्वारा दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। प्रवक्ता द्विवेदी ने बताया की कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर, किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा।