उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – सीपीयू की टीम ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक…
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज टीपी नगर क्षेत्र में प्रभारी सिटी पेट्रोल यूनिट जगदीश राम कोहली द्वारा 34 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रांसपोर्टर एवं ई रिक्शा चालक ऑटो चालक को यातायात उल्लंघन न करने एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं यातायात उल्लंघन न करने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए(1) निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाना(2) वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें( 3) टू व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग ना करें (4) वाहनों के पेपर वेद स्थिति में रखें(5) वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करें(6) प्रदूषण नियंत्रण हेतु वाहन का इंजन सही रखें साथ ही कई अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में समझाया गया प्रभारी महोदय के साथ से SI ईश्वर सिंह राणा कांस्टेबल विजय कुमार कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम कांस्टेबल रोहित सिंह एवं जंबो चालक कुंदन सिंह मौजूद रहे जिनके द्वारा लगातार हर किसी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि शहर मे सड़क दुर्घटनाओ को रोका जा सके ।