उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कोविड को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से की मॉक ड्रिल…
Haldwani news कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर आज पूरे राज्य भर के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से मॉक ड्रिल की गई, यह मॉक ड्रिल सुबह से शुरू की गई, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी और बेस हॉस्पिटल में संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया।
एडीएम अशोक जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसीएमओ रश्मि पंत समेत स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जहां पर टीम ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर ऑक्सीजन की सप्लाई को देखा, तो वही हॉस्पिटल में वेंटिलेटर युक्त बेड को भी देखा गया, जहां पर सारी व्यवस्था बेहतर पाई गई, वही बेस हॉस्पिटल में भी मॉक ड्रील के दौरान कोविड-19 को लेकर सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पाई गई है।
जिस तरह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, उसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता, राज्य सरकार लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है, ऐसे में आज मॉक ड्रिल कर पूरे राज्य भर के सभी सरकारी हॉस्पिटल में की गई है, ताकि कोविड-19 के बढ़ते मामले पर सरकार की नजर बनी रहे।