उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में किया प्रचार,विकास से लोगों को भटकाने का काम कर रही भाजपा : ललित
कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी ने आज ग्रामीण इलाके में जबरदस्त प्रचार और जनसंपर्क किया इस दौरान सैकड़ो में लोगों ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पर तीखा हमला करते हुए ललित जोशी ने कहा कि भाजपा अपने 10 साल के कार्यकाल के काम बताने के बजाय भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। और चुनाव के विकास कब महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रही है। वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी भाजपा को जमकर कोसा अब जनता भी जान चुकी है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। रैली के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ललित जोशी के जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।