उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई ने ई-रिक्शा स्वामी को दिलाई 10 हजार की धनराशि वापस, एजेंसियों पर होगी जांच

हल्द्वानी, मंगलवार:आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित समाधान किया। इस दौरान तीनपानी निवासी ई-रिक्शा स्वामी ईश्वर प्रसाद की शिकायत पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई कर 10 हजार रुपये की धनराशि वापस दिलाई।ईश्वर प्रसाद ने जनसुनवाई में बताया कि उन्होंने 27 मई 2024 को हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक एजेंसी से 1,87,000 रुपये में ई-रिक्शा खरीदा था, जिसमें एक साल की वारंटी दी गई थी। बावजूद इसके, छह महीने बाद रिक्शा में खराबी आने लगी। जब उन्होंने एजेंसी से मरम्मत करवाई, तो ओरिजनल पार्ट्स की जगह डुप्लीकेट पार्ट्स लगा दिए गए, जिससे रिक्शा बार-बार खराब होने लगा। मजबूरी में ईश्वर प्रसाद को बाहर से मरम्मत करानी पड़ी, जिसमें उनके 10 हजार रुपये खर्च हो गए।ईश्वर प्रसाद ने मरम्मत के दौरान निकाले गए डुप्लीकेट पार्ट्स आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए। उनकी स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने मौके पर ही एजेंसी स्वामी को 10 हजार रुपये वापस करने के निर्देश दिए। साथ ही, आयुक्त ने आरटीओ संदीप सैनी को हल्द्वानी की सभी ई-रिक्शा एजेंसियों की जांच के आदेश दिए और कहा कि अगर किसी एजेंसी को दोषी पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा, अमलतास सोसाइटी के निवासियों द्वारा एजीएम (सामान्य बैठक) न होने की शिकायत पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अवरोध पैदा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आयुक्त दीपक रावत की इस त्वरित कार्रवाई से जनसुनवाई में आए लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ।







