उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कमिश्नर दीपक रावत ने ली प्राधिकरण की बैठक, उन्होंने कहा आवासीय मानचित्र पर ना हों व्यावसायिक गतिविधियां
सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारी को अहम दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया आज नैनीताल एवं भीमताल क्षेत्र में निर्माण से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं। जो की बोर्ड बैठक में रखे जाते हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ पुनर्निर्माण के मामले बोर्ड बैठक में आए हैं, जिनको अनुमति दी गई है, लेकिन प्राधिकरण ने उनको पुनर्निर्माण की अनुमति शर्तों के साथ दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आवासीय मानचित्र को पास कर व्यवसायिक कार्य नहीं किए जाएं। वही प्राधिकरण द्वारा नैनीताल शहर में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को नगर पालिका को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि प्राधिकरण का कार्य सार्वजनिक शौचालय बनाने का था, लेकिन उसे चलाने का काम नगर पालिका द्वारा किया जाना है।
धार्मिक पर्यटन वाले क्षेत्रों में भी सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने को लेकर उनके द्वारा सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि मानस माला मंदिर मिशन के तहत सभी मंदिरों के आसपास सार्वजनिक शौचालय बेहद जरूरी है, जिससे दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके। बैठक में जिलाधिकारी एवम प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंदना सिंह, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव ऋचा सिंह, टाउन प्लानर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे