उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कमिश्नर दीपक रावत ने दिव्यांगों की लौटाई मुस्कान, बॉबी और नीरज बोले थैंक्यू साहब…
हल्द्वानी में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप ऑफिस में हर शनिवार की तरह आज भी जन समस्या सुनी। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसको दूर करने का काम किया, आज जन समस्या सुनते हुए उनके द्वारा दो दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल दिलवाई गई। जिसे पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान आई और उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को धन्यवाद भी किया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से पूर्व में बॉबी एवं नीरज द्वारा इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के लिए निवेदन किया गया था। जिसे पूरी गंभीरता के साथ कमिश्नर ने संज्ञान लिया, अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिए गए।
जिसके बाद बॉबी और नीरज को ट्राई साइकिल मिल गई, जिस पर आज वह कैंप ऑफिस पहुंचे और प्यार भरी मुस्कान के साथ कमिश्नर दीपक रावत का धन्यवाद किया। वही रामनगर में कॉर्बेट से सटी कुछ जमीनों को बेचा गया है, जिस पर आज कुछ शिकायतकर्ता पहुंचे जिस पर उन्होंने जमीन बेचने वाले को तत्काल पीड़ित का पूरा पैसा वापस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा सरकारी जमीनों को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन मैपिंग के साथ राजस्व विभाग भी लगातार सरकारी जमीनों की जांच कर रहे हैं। यदि कोई सरकारी जमीन को बेचता हुआ पाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।