उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – कमिश्नर दीपक रावत ने इन कार्यालयों में की छापेमारी, अव्यस्था पाए जाने पर स्पष्टीकरण किया तलब…
कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने देर सायं उपजिलाधिकारी कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसील एवं कोषागार कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
रात्रि लगभग 12 बजे आयुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट एवं तहसील परिसर में युवा कल्याण एवं होम गार्ड ड्यूटी पर अनुपस्थित के साथ ही ड्यूटी कक्ष में सोते हुये पाये गये, तैनात कर्मचारियों ने परिसर के मुख्य द्वार पर लॉक भी नही किया था। इसके साथ ही कोषागार परिसर के निरीक्षण दौरान आयुक्त ने पाया कि वहां भी तैनात पुलिस कर्मियों को भी कक्ष में निद्रा की अवस्था में पाया। जिस पर आयुक्त ने सभी का स्पष्टीकरण तलब किया।