उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जिलाधिकारी ने ब्रिटिशकालीन बावन डांट नहर के पुनरुद्धार व सौंदर्यकरण का उठाया जिम्मा
Haldwani news बावन डांट नहर का निर्माण ब्रिटिश काल में 1904 के आस पास किया गया था, नहर में 52 पिलर है, लिहाज़ा नाम दिया गया बावन डांट, इस नहर की लंबाई करीब एक किलोमीटर के आस पास है जो फतेहपुर से लामाचौड़ तक गुज़रती है और कई दर्ज़न गांवो की खेती को सिचाई के लिये भाखड़ा नदी से पानी उपलब्ध कराती है, 52 डाट नहर में संचालित पुनरुद्धार व सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्य का निरीक्षण आज जिलाधिकारी ने किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नहर के पुनरुद्धार कार्य जल्द पूरा कर दिया जायेगा…
इससे बरसात के दिनों में दर्जनों गावों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा, 52 डाट नहर के पुनरुद्धार व सौन्दर्यकरण के लिये डीएम ने जिला योजना से रुपये 78 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शिता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही यथाशीघ्र नहर की सफाई करने को कहा है, जिससे स्थानीय जनता कों पर्यटन का लाभ मिल सके और आम जनता इसका महत्व समझ सके।