उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सीएम पुष्कर धामी का कल इस जगह तिरंगा झण्डा भूमि पूजन समारोह में करेंगे प्रतिभाग…

सूबे के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 09 अप्रैल बुधवार को जनपद भ्रमण पर आ रहे है।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री 09 अप्रैल को हैलीकाप्टर द्वारा जीटीसी हैलीपैड देहरादून से 09.45 बजे प्रस्थान कर 10.50 बजे लोहियाहैड हैलीपैड खटीमा पहुंचेगे। जहा से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.10 बजे कंजाबाग तिराहा खटीमा तिरंगा झण्डा भूमि पूजन समारोह में प्रतिभाग करेगें।
उसके उपरांत 11.20 बजे तराई बीज विकास निगम मैदान खटीमा में सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेगें। मा0 मुख्यमंत्री 12.45 बजे तराई बीज विकास निगम मैदान से कार द्वारा प्रस्थान कर निजी आवास नगला तराई पहुंचेगें व रात्रि विश्राम करेगे







