उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम धामी के प्रयास से देश में मील का पत्थर साबित होगा UCC : हेमंत द्विवेदी
समान नागरिक संहिता (UCC) उत्तराखंड विधानसभा से पास होकर कानून का रूप ले लेगा। ऐसे में यूसीसी बिल को लेकर बीजेपी साथ साथ राज्यभर में खुशी की लहर है। हल्द्वानी समेत प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवम पौड़ी लोकसभा सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी ने UCC को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बिल के कानून बनने से महिलाओं को समानता का अधिकार मिलेगा।
सीएम पुष्कर धामी के प्रयासों से उत्तराखंड पूरे देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल से अधिक समय हो गया है और ऐसे कानून की इस देश को बेहद जरूरत है, जिसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हुई है और आने वाले समय में पूरे देश के अंदर मील का पत्थर साबित होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं।