उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम धामी द्वारा UCC की पहल से राज्यभर में उत्साह : महेश खुल्बे
उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक पेश कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC विधेयक सदन के पटल पर रखा। वरिष्ठ भाजपा नेता एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश खुल्बे ने बताया कि कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही यूसीसी लागू है। UCC के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों। महेश खुल्बे ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को देखते हुए इस कानून को विधानसभा के पटल पर रखा गया है। यूसीसी की पहल से राज्यभर में उत्साह। देवभूमि उत्तराखंड से इसकी शुरुआत की गई है आने वाले समय में संपूर्ण भारत में यूसीसी लागू किया जाएगा।