उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – सिटी मजिस्ट्रेट और RTO ने संयुक्त रूप से शुरू की कमलूवागांजा रोड हादसे की जांच, सुरक्षा उपायों पर जोर

हल्द्वानी के कमलूवागांजा रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जांच आज प्रशासन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी गुरदेव सिंह और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों का बारीकी से निरीक्षण किया।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि कल हुए हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और उसके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जांच के दौरान सड़क किनारे सुरक्षा उपायों का जायजा लिया गया, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस पूरी जांच की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जरूरी सुधार और सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे।
आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट संयुक्त रूप से तैयार की गई है, जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे, ताकि ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग भी प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि ऐसी त्रासदियों की पुनरावृत्ति न हो।







