Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- एचएन इंटर कॉलेज के पास अवैध 44 दुकानों पर चली जेसीबी

हल्द्वानी में रामपुर रोड में एचएन इंटर कॉलेज को वन विभाग द्वारा 1965 जमीन लीज पर दी गई थी, जिस पर 44 दुकान अवैध रूप से बन गई थी। जिसका मुकदमा काफी समय से कोर्ट में चल रहा था, बाद में कोर्ट ने 44 दुकानों को खाली करने के आदेश वन विभाग को दिए थे, इसके बाद हाईकोर्ट में दुकान के स्वामियों ने अक्टूबर तक का समय मांगा था और अब समय पूरा होने के बाद आज वन विभाग की टीम ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से 44 अवैध दुकानों को तोड़ दिया है।

इस दौरान वन विभाग की एसडीओ शशि देव, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, लालकुआं सीओ संगीता, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ चोरगलिया भगवान महर, रेंजर रूप नारायण गौतम समेत वन विभाग और पुलिस फोर्स मौजूद रही, इस दौरान बताया गया कि यह 44 दुकान अवैध है, जो की एचएन इंटर कॉलेज को वन विभाग द्वारा दी गई लीज पर बनाई गई थी, लीज समाप्त हो गई है अब इन दुकानों को तोड़ दिया गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]