Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश, जनसेवाओं में सुधार और चारधाम यात्रा की तैयारियों पर विशेष जोर

Ad

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर जनसेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, सड़कों की स्थिति सुधारने, ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और वनाग्नि नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सड़कें 15 दिनों के भीतर गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। साथ ही, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की दिक्कतों से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। वन अग्नि की घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जाए और रिस्पांस टाइम को न्यूनतम किया जाए,वीसी के जरिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी जुड़े रहे,

उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने, खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग कराने और बरसात से पहले नालों की सफाई तथा रिवर ड्रेजिंग का काम पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री ने आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित जनपदों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने, कंट्रोल रूम सक्रिय रखने और यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बैठक में नैनीताल की जिलाधिकारी ने जिले की तैयारियों का ब्योरा देते हुए पेयजल, विद्युत और वनाग्नि नियंत्रण की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किए गए यातायात प्रबंधन, शटल सेवा सहित कैचीधाम बायपास, काठगोदाम-अमृतपुर बायपास, मेट्रोपोल पार्किंग व रकसिया नाले में पुल निर्माण जैसी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति व समस्याओं से शासन को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों के स्थानांतरण की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने को भी कहा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]