Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- काल्पनिक कहानी सुनाकर अंकल जी के साथ कर दी ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने वावत् महोदय निवेदन है कि मैं मोहन सिंह पडियार ग्रा0 जलना नीलपहाडी पो. पहाड़पानी नैनीताल हा0 नि0 विठौरिया न0 1 शिवालिक विहार फेस 3 का निवासी हूँ मैं आज सुवह 8.30 वजे घर से निकला जो कि कालाढुंगी चौराहे के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल में मिला जिसने मुझसे मुक्तेश्वर की दूरी पूछी उसके द्वारा कहा कि कार से मुक्तेश्वर जाने में कितना समय लगेगा मेरे वताने पर पीछे से एक व्यक्ति और आया उसने कहा कि भैय्या मुझे भी मुक्तेश्वर जाना है मुझे भी ले चलो उसके द्वारा कहा गया कि अगर रास्ते में पुलिस वाले या मेरे आफीसर मिलेगे तो कह देना कि हम लोग पहचाने वाले है

मुझे भी धानाचूली तक जाना था इसलिये मैं भी उनके वातो में आकर उनके साथ चलने के लिए तैयार हो गया उक्त व्यक्ति हमे वैठाकर डिग्री कालेज के पीछे वाली सड़क पर ले गया व कहने लगा अंकल आप यही रूको उस दूसरे व्यक्ति से वोला अपना वैग अंकल को दे दो आप मेरे साथ आफिस चलो पहले तो वह व्यक्ति ना नुकर कर रहा था फिर वाद में वह अपना वैग मुझे सौप कर उसके साथ चला गया व मुझे इन्तजार करने को कह गये थोडी देर वाद वह दूसरा व्यक्ति मेरे पास आया व कहने लगा कि अन्दर आफिस में सरदार जी बैठे है उसने मुझसे पैसा व एटीएम की पूरी जानकारी ले ली कहने लगा मेरे पास तो 40000 हजार रूपये थे पर मैने पांच हजार ही वताये लेकिन जव मुझे मशीन से चैक किया गया तो कहने लगा सव मशीन मे दिख गया . थोडी देर वाद वह दूसरा व्यक्ति आया उसको डांटने लगा कि मैने तुम्हे समझाया था फिर भी तुम ने झूठ क्यो बोला इस तरह से उन्होने मुझे विश्वास में लिया और फिर मेरे से कहने लगा कि आप भी चलो और वहां चैकिग करा लो और दो साइन एक हिन्दी व एक पंजाबी में कर देना मैं वोला कि मुझे तो पंजावी नही आती तो वोला कोई वात नही इस भैय्या को ले जाता हूँ आप के पास क्या – क्या है मेरे पास ए.टी.एम व 9500=00 रू. था वह वोला उस लड़के से अपना P.T.O. कि तुम अपना कैश व ए.टी.एम. इन्हे दे दो और इसका ए.टी.एम. व कैश आप रख लो वह व्यक्ति बोला नही ऐसा नही करूगां तो वह बोला अंकल जी इतने सयाने है वह तुम्हारा एटीएम व पैसा लेकर भाग तो नही जायेगे फिर वह लड़का मान गया इस विश्वास मे आकर मैने भी अपना ए.टी एम व कैश उसे सौप दिया उस लड़के ने मेरे से अपना ए.टी.एम का पैन भी मुझे वता दिया इसी वातो ही वातों में मैने भी अपना पिन वता दिया कुछ देर वाद वह लोग यह कह कर चले गये कि हम अपनी गाडी मे सामान डाल के लाते है वह चले गये कुछ देर वाद ही जव मेरे मोवाइल मे मैसेज आया पैसे का तव मुझे ठगी का एहसास हुआ. अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा किजिएगा प्रार्थी sd अपठित ( मोहन सिंह पडियार ) नि0 विठौरिया न0 1 शिवालिक विहार फेस-3 हल्द्वानी दि. 23.9.2024 मो.न 9411540876 नोट- मै कानि0 599 ना0पु0 ललित रिखाड़ी प्रमाणित करता हूँ, कि तहरीर की नकल सीसीटीएनएस चिक हाजा पर शब्द व शब्द टाईप की गयी है कोई भी शब्द घटाया व बढ़ाया नही गया है । मूल तहरीर संलग्न एफआईआर है। कानि0 599 ना0पु0 ललित रिखाड़ी, कोतवाली हल्द्वानी, जनपद नैनीताल,

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]