उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिलाओं के सम्मान में मनाया जायेगा ईजा-बैणी महोत्सव, सीएम धामी देंगे जिले को बड़ी सौगात
30 नवंबर को हल्द्वानी के एमबी ग्राउंड में जिला प्रशासन ईजा बैणी महोत्सव का आयोजन करने जा रही है, जिसमें नैनीताल जिले की 30 हजार महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, यह वह महिलाएं है जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है। उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
ऐसे में जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत से लगा है, आज कैंप ऑफिस में डीएम नैनीताल वंदना सिंह समेत अन्य अधिकारियों द्वारा ईजा बैणी महोत्सव की कार्यक्रम का लोगों लांच किया, पत्रकारों से बात करते हुए डीएम वंदना सिंह ने कहा उत्तराखंड के अंदर महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किये जा रहे है उनको प्रमोट किया जाएगा।
समृद्धि के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा ईजा बैणी महोत्सव का आयोजन हल्द्वानी में आयोजित होने जा रहा है। इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने, उद्यमिता को बढ़ावा देने, और उन्हें आर्थिक और सामाजिक समर्थन पहुंचाने के उद्देश्य से कई कदम उठाए जा रहे हैं। यह सामूहिक संगठनों को महिलाओं के संबंध में एक नया संवाद स्थापित करने में मदद कर सकता है, जिससे समृद्धि और समाज में बदलाव हो सकता है, वही कार्यक्रम से पहले सीएम पुष्कर धामी जिले को करोड़ो रूपये की लागत से बनी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इस दौरान एडीएम फिंचा राम चौहान, प्राधिकरण सचिव एवम नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा मौजूद रहे,ल।