उत्तराखण्ड
हल्द्वानी (नहर कवरिंग) आज से प्री-कास्ट स्लैब डालने किए शुरू, प्राधिकरण संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने की विधिवत शुरुआत
Haldwani news हल्द्वानी में जनता बैंकट हॉल से लेकर तिकोनिया तक चल रहे नहर कावरिंग के कार्य में आज एक बड़ी प्रगति हुई है। एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहर कवरिंग के कार्य में आज प्री कास्ट स्लैब लगाने का कार्य शुरू हो गया है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और उनकी टीम के द्वारा प्री कास्ट स्लैब लगाने से पूर्व पूरे विधि विधान से पूजन किया गया, इस दौरान प्राधिकरण के जेई अंकित बोरा और नहर कवरिंग निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार भी मौजूद रहे।
प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा इसकी कुल लागत 4.5 करोड रुपए है, जिसे मई तक के महीने में पूरा करना है, नहर कवरिंग पर करीब 500 गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी, जिसमें पहले फेस में आज 300 मीटर नहर कवरिंग पर प्री कास्ट स्लैब लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे तेजी के साथ गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए है।