उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा पागल(वीडियो)
हल्द्वानी: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने हल्द्वानी में विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर ली हैं। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता के फाइनल में खिलाड़ियों को सम्मानित करने पहुंचे बृजभूषण सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “पागल” कह दिया।
पत्रकारों द्वारा एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि “खेल की अपनी एक अलग दुनिया होती है। खेल भावनाओं से नहीं बल्कि नियमों से खेले जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय खेलों में जाति या भाषा के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता।”
इसी दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पर टिप्पणी करते हुए कहा—“ये ट्रंप… श्रम्मप… पागल है ये ट्रंप।”
वही उन्होंने कहा वर्तमान समय में भारत सरकार के खेल मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं,जिसके चलते देश में खेल के प्रति अच्छा माहौल बन रहा है,पहले काफी गंदगी हो गई थी।
इस मौके पर फेंसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता, नैनीताल विधायक सरिता आर्य और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



