उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भाजपा की प्रचंड जीत ने साबित किया, पक्ष में होंगे लोकसभा चुनाव परिणाम : हेमंत द्विवेदी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के शानदार परिणाम आने पर कहा कि तीनों राज्य की जनता ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ को स्वीकार किया है। बीजेपी के हर कार्यकर्ता ने अपने स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। वही उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों की जनता ने बीजेपी को दिल खोलकर समर्थन दिया है, जबकि लोकसभा चुनाव महज पांच महीने की दूरी पर है, यह संदेश बड़ी लड़ाई के लिए भी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत ने कार्यकर्ताओं का मनोबल को बढ़ाया है, जिससे भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता और सेवको में उत्साह होने के चलते यह साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में नतीजा आना कार्यकताओं के संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है, जो देश के विकास में योगदान कर रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास की गति तेज हुई है।
साथ ही राज्य का आर्थिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पुष्कर धामी सरकार के नेतृत्व में विकास के साथ साथ महिला सुरक्षा को बल दिया गया है। राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के चलते सुरक्षा और समरसता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। आगामी 8 नवम्बर को देहरादून में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर राज्य सरकार बेहद संजीदा है, जिसमें देश विदेश से तीन हजार निवेशक हिस्सा लेंगे, यशस्वी पीएम नरेन्द्र मोदी इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे। राज्य में वैश्विक स्तर का इन्वेस्टर समिट होने से पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।