उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने सीएम धामी से की मुलाकात, नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने नव वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में हो रहे निकाय चुनावों पर चर्चा की।प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार चौमुखी विकास कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के निकाय चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहेगा और निकायों में भी पार्टी को जीत मिलेगी।