आध्यात्मिक
हल्द्वानी- भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी बोले धामी सरकार के निर्देशन में भव्य होगी चारधाम यात्रा
Haldwani news चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश की धामी सरकार द्वारा हेली सेवा से लेकर सभी सड़क मार्गों को दुरुस्त किया गया है, ताकि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरीके तैयार है। उन्होंने कहा की चारधाम यात्रा से जुड़े सभी कारोबारियों और तीर्थ पुरोहितों के चेहरे खिल उठे हैं।
उन्होंने बताया की धामी सरकार ने चारो धामों में तीर्थ यात्रियों का दर्शन कोटा खत्म कर दिया है। धामी सरकार के इस आदेश के बाद अब असीमित संख्या में श्रद्धालु देवदर्शन कर सकेंगे। चारधाम यात्रा का 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया अवसर पर विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया की दर्शन कोटा की बाध्यता को समाप्त करने पर खुशी व्यक्त की, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया है।
चारधाम यात्रा के लिए अब तक पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने इस बार 21 फरवरी से ही ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया था। यात्रा के लिए अब तक 15.14 से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। इनमें केदारनाथ धाम के लिए 5.41 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 4.56 लाख, गंगोत्री धाम में 2.77 लाख और यमुनोत्री धाम के लिए 2.40 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।