उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कहा निर्वतमान मेयर के कार्यों को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का करूंगा काम…
हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक डॉ मोहन बेस्ट और पूर्व मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए नगर निगम चुनाव को लेकर अपना विजन मीडिया के सामने रखा। इस दौरान पूर्व मेयर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए 2200 करोड़ रूपों से हल्द्वानी का समग्र विकास हुआ रहा है यदि भाजपा का ही मेयर बना तो यह विकास की गंगा आगे भी बहाई जाएगी। वहीं मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा जिस पार्टी के ऊपर राम भक्तों पर गोली चलाने का आरोप है जिस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिलाओं के साथ अत्याचार किए मुजफ्फरनगर मसूरी और खटीमा जैसे गोलीकांड किया उस समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर कांग्रेस ने अपना पतन का रास्ता तैयार कर लिया है उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व मेयर द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएगी।