Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट आठ नुक्कड़ सभाएं कर आम जनता से अपने पक्ष में मांगे वोट,विधायक भगत ने ऐतिहासिक मतों से गजराज को विजयी बनाने की अपील…

भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने आज दिन भर में आठ नुक्कड़ सभाएं कर आम जनता से अपने पक्ष में वोट मांगे । इस दौरान निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने ऐतिहासिक मतों से गजराज सिंह बिष्ट को विजयी बनाने को कहा ।

भाजपा मेयर प्रत्याशी ने आज कुसुमखेड़ा वार्ड 44 , सीताराम चौराहा वार्ड 40, बेड़ीखत्ता वार्ड 35 , कठघरिया वार्ड 38 , लालडांठ वार्ड 49 , तल्ला गोरखपुर वार्ड 11, वैलेजली लॉज वार्ड 3, में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर क्षेत्रवासियों को हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा का मेयर चुनकर भेजने की अपील की ।

प्रचार अभियान के दौरान कमलुवागांजा रोड स्थित फूलदेई बैंक्वेट हॉल में अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से भाजपा मेयर प्रत्याशी ने मुलाकात कर आशीर्वाद लिया , गजराज बिष्ट ने आयोजनकर्ताओं से कहा 500 वर्षों के इंतजार के बाद हमको हमारे आराध्यदेव प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर मिल पाया है 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा की तिथि हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है , आप लोग इस उत्सव को हर वर्ष मनाएं , आगामी वर्ष में वो स्वयं हल्द्वानी मेयर के रूप में इस उत्सव में प्रतिभाग करेंगे । यह सुनकर मौजूद महिलाओं ने जय श्री राम के नारों से उदघोष कर विजयी होने का आशीर्वाद दिया ।

गजराज सिंह बिष्ट ने कठघरिया में नुक्कड़ सभा को संबोधितं करते हुए कहा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में विगत दस वर्षों में प्रस्तावित विकास कार्य या तो पूर्ण कर लिए गए हैं या गतिमान हैं । हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के 57 चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है । नगर निगम क्षेत्र में 107 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है । हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कठघरिया से बनभूलपुरा तक अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है , लगभग 15 किलो मीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में कोई शोर गुल नहीं होता है यहां तक कि कुसुमखेड़ा चौराहे में चार मंजिला मकान अतिक्रमण की जद में आने पर ध्वस्त कर दिया जाता है , कोई हंगामा नहीं होता है , लेकिन जब वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाता है तो उपद्रव हो जाता , आगजनी की जाती है , सफाई कर्मी एवं महिला सुरक्षा कर्मी एवं पत्रकार भाइयों की जान पर बन आती है । पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर जिंदा जलाएं जाने का प्रयास किया जाता है । कांग्रेस प्रत्याशी इन उपद्रवियों के सिर्फ 20 हजार वोटो को पाने के लिए इंसानियत को गिरवी रख अपना जमीर बेच कर आ जाते हैं इतना ही नहीं वापस लौट कर मिठाई बांट रहे है कि उपद्रवियों का वोट उनको एकतरफा मिल गया । कांग्रेस हल्द्वानी को किस दिशा में ले जाना चाहती है इंसानियत को तार तार करने वालों के सहारे राजनीतिक सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं । हल्द्वानी की जनता आगमी 23 जनवरी को अपने एक एक वोट की चोट से इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है ।

प्रचार अभियान के दौरान निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , चन्दन बिष्ट धीरज पांडे , भुवन जोशी ,प्रमोद तोलिया , रेनू अधिकारी , महेश शर्मा , नवीन भट्ट , श्याम सिंह मेहरा , विनोद तिवारी , प्रताप बोहरा , बेला तोलिया , रेणु जोशी , गीता थूवाल, कमल पांडे , हेमंत भट्ट ,विपिन पांडे समेत स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही ।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]