उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (बड़ी खबर) MBPG छात्रों की मारपीट मामले में दोनों पक्षों के 15 पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…
Haldwani news छात्रों की आपस में भिड़ंत इतनी बढ़ गई की मारपीट होने लगी, जिसके चलते दोनों पक्षों के छात्र घायल हो गए, फिर क्या कोतवाली में दोनों पक्षों ने तहरीर दे डाली, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में हुई मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष ने एक नामजद सहित नौ और दूसरे पक्ष ने चार नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में दो छात्र घायल हो गए थे। घायलों में एक छात्र दमुवाढूंगा निवासी मुकेश पांडे ने गुरुवार को ही कोतवाली पहुंचकर समीर सहित नौ छात्रों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे दूसरे गुट के उजाला नगर निवासी समीर ने विरोधियों पर धमकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए सत्या सोनकर, अभिषेक लटवाल, निखिल, भास्कर सहित 6 छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अलग-अलग तहरीर पर दोनों पक्षों के कुल 15 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।