Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव में चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, शातिर अपराधी मोहनिया भी शामिल

Ad

हल्द्वानी: भोटियापड़ाव क्षेत्र में रोडवेज स्टेशन के पास युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शातिर अपराधी महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोहनिया भी शामिल है, जो पूर्व में कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है।

13 अप्रैल को वादिनी पुष्पा देवी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी कि उसके पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा पर दो नामजद व्यक्तियों ने रोडवेज स्टेशन के पास शमा होटल के सामने चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर संख्या 110/2025 धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे कॉलोनी, जवाहर नगर जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग के पास से दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त दो धारदार स्लाइडिंग चाकुओं (MILES PN1801 कंपनी) के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया, पुत्र स्व. मदन सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम रैपड़, थाना दन्या, जिला अल्मोड़ा (उम्र: 36 वर्ष)
  2. नवीन पटवाल, पुत्र मनोहर सिंह पटवाल, निवासी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, दुर्गापुर, वीरभट्टी, जिला नैनीताल (उम्र: 35 वर्ष)

महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया का आपराधिक इतिहास:

हत्या, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 6 संगीन मामलों में पहले ही जेल जा चुका है।

बरामदगी:

दो स्लाइडिंग सार्प ब्लैक चाकू (MILES PN1801 कंपनी के)

गिरफ्तारी टीम:

उ.नि. अनिल कुमार (चौकी प्रभारी, भोटियापड़ाव)
कानि. प्रकाश बड़ाल
कानि. अरविंद नयाल

पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]