उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (बनभूलपुरा हादसा) मृतक प्रकाश का शव लेने पहुंचे परिजन, रोजी रोटी के खातिर बिहार से आया था उत्तराखंड
बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए दंगे में बिहार के रहने वाले प्रकाश की मौत हुई है, जिसके शव को गुरुवार से मोर्चरी में रखा गया था, आज सुबह प्रकाश के परिजन बिहार से हल्द्वानी पहुंचे हैं, जहां पर मोर्चरी में प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रकाश हल्द्वानी में मजदूरी करने के लिए आया था और गुरुवार को हुए दंगे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई है।
प्रकाश गुरुवार को बनभूलपुरा में हुए दंगे के बीच क्या कर रहा था, वहा कैसे चला गया और उसकी गोली कैसे लगी, यह जांच का विषय है लेकिन प्रकाश की मौत से उसके परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। प्रकाश के घर में उसके बुजुर्ग माता-पिता उसकी पांच बहने, एक भाई है। घर की अर्थव्यवस्था प्रकाश के मजदूरी करने से ही चलती थी, प्रकाश ने बीए तक की पढ़ाई की है। इसके बाद में मजदूरी करने हल्द्वानी आया था। प्रकाश की मौत के बाद से उसके परिजनों की हालत खराब है, इसी वजह से प्रकाश के जीजा उसके शव को लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे हैं।
फिलहाल हल्द्वानी पोस्टमार्टम हाउस में प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रकाश के पास से पुलिस को मंगल सूत्र, रुद्राक्ष, हाथ का कड़ा समेत 50 रुपए मिले है। मोर्चरी में एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उनके परिजन हल्द्वानी पहुंच गए हैं, बनभूलपुरा दंगे के दौरान वहां कैसे पहुंचा, वहा पर वो क्या कर रहा था ये सब पुलिस के जांच का विषय है।