उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बनभूलपुरा दंगे पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत, लोकसभा चुनाव पर की यह टिप्पणी
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बनभूलपुरा दंगे के न्यायिक जांच की मांग राज्य सरकार से की है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच हो जिसके पीछे जिन लोगों का भी हाथ हो उनको सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा को तात्कालिक लाभ न देखकर राज्य के दीर्घकालीक लाभ को देखना चाहिए। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच हो, ताकि असल दोषी लोग पकड़े जाएं।
उन्होंने कहा कि जिसने गलतियां की है उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन बड़ा सवाल यह उड़ता है कि यह घटना पहले से निर्धारित तो नहीं थी। वही लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनता 10 सालों के बाद परिवर्तन का मूड बना चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जैसे भी उथल-पुथल का माहौल देश के अंदर चल रहा हो, उसका कोई भी असर नहीं पड़ेगा जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है, और 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।