उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- लूट के इरादे से आए बदमाशों ने लगाई शराब की दुकान में आग, शराब व्यापारी की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस…
हल्द्वानी में बदमाशों ने शराब की दुकान में आग लगा दी, लूट के इरादें से शराब की दुकान में आए बदमाशों को जब सफलता नहीं मिली तो बदमाशों ने दुकान में आग लगा दी। वही आग पर फायर ब्रिगेड की टीम में काबू पा लिया, जिससे शराब की दुकान में कम नुकसान हुआ है, वही शराब की दुकान के स्वामी महेंद्र बिष्ट द्वारा पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी गई है, पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया की आरोपियों की तलाश की जा रही है, शराब की दुकान के स्वामी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि कुछ बदमाश उनकी दुकान में लूट करने के इरादे से घुसने की कोशिश की, लेकिन उनको सफलता हासिल नहीं हो पाई, ऐसे में उन्होंने दुकान में आग लगा दी, स्थानीय लोगों ने दुकान के कर्मचारियों को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। दुकान में लाखों रुपए की शराब थी जो की बच गई, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, अब जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।