उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो अवैध कॉलोनी की गई सील…
Haldwani news हल्द्वानी में नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है, जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आज दो अवैध कॉलोनी को सील करने की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया भगवानपुर जयसिंह में प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध प्लाटिंग की गई थी, प्राधिकरण ने चालान की कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी हैं, तो वही कमलुवागांजा में भी प्राधिकरण के नियमों के अनुरूप कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी काटी गई थी।
जिस पर आज उनके द्वारा कॉलोनी के प्लॉट की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाते हुए उप रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है, वही दोनों ही अवैध कॉलोनियों के पत्रावली के संबंध में तहसीलदार हल्द्वानी को भी एक पत्र लिखा गया है। प्राधिकरण ने दोनों ही अवैध कॉलोनियों के जमीन के कागजात के संबंध में सही रिपोर्ट दोनों अवैध कॉलोनियों की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए कार्रवाई अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।