उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्राधिकरण का खौफ हुआ खत्म, गेट पर प्राधिकरण की सील के साथ छेड़छाड़…
Haldwani news हल्द्वानी में अवैध निर्माणकर्ताओं में प्राधिकरण का भय नही रह गया है, 20 जुलाई को विकास प्राधिकरण द्वारा सुभाष नगर क्षेत्र में एस कोहली द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण पर सील लगा दी थी, लेकिन प्राधिकरण को ठेंगा दिखाते हुए अवैध निर्माणकर्ता द्वारा गेट पर लगी सील के किनारे से गेट का दूसरा छोटा दरवाजा खोला गया है, जबकि प्राधिकरण द्वारा निर्माण पर सील लगाने के बाद उस जगह पर कार्य किया जा रहा था यह कुछ और किया जा रहा था, यह बड़ा सवाल उठ रहा हैं। आखिर प्राधिकरण की लगी सील को दरकिनार कर गेट के अंदर क्या हो रहा था…?
प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा की मामला संज्ञान में आया है, प्राधिकरण की टीम उक्त जगह को देखेगी और जो जगह खुली है, उसको भी सील किया जाएगा, और निर्माणकर्ता को चेतावनी दी जाएगी, यदि उसके बाद दोबारा से सील से छेड़छाड़ की गई तो प्राधिकरण द्वारा वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।