उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, मटर गली स्थित प्याऊ पर कब्जा करने में जुटे अतिक्रमणकारी
हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी है। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज मटर गली में लगे प्याऊ को तोड़कर किए जा रहे दुकान के निर्माण पर आज कार्रवाई की है। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मटर गली में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व में निर्मित प्याऊ को तोड़कर अवैध तरीके से दुकान का निर्माण किया गया है और साथ ही दुकान में शटर भी लगाया गया है,
जिसे प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर सील कर दिया है, इससे पहले प्राधिकरण हल्द्वानी व नगर निगम की टीम ने उक्त निर्माण को ध्वस्त किया था, जिसे पुनर्निर्माण कर शटर लगाया गया था, लेकिन आज प्राधिकरण के टीम ने दुकान को सील कर दिया है, ऋचा सिंह ने कहा कि शहर में किसी भी तरह से नियमों के विरुद्ध निर्माण कार्य को नहीं होने दिया जाएगा, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरेलू और व्यावसायिक निर्माण को नक्शा पास करवाकर ही बनाएं।