उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसोसिएशन ऑफ रजिस्टर्ड सिविल इंजीनियर्स एण्ड ड्राफ्टमैन की बैठक में लिया गया यह निर्णय
आर्केड की एक सभा एम० बी० टॉवर, कालाढूंगी रोड, ऊँचापुल, हल्द्वानी नैनीताल में एसोसिएशन ऑफ रजिस्टर्ड सिविल इंजीनियर्स एण्ड ड्राफ्टमैन (आर्केड) के अध्यक्ष बी० सी० काण्डपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
मुख्यतः मानचित्र स्वीकृति की प्रकिया हेतु अपंजीकृत व्यक्तियों को प्राधिकरण कार्यालय में प्रवेश से वंचित करने हेतु प्राधिकरण कार्यालय में पत्राचार करने हेतु एंव जिला पंचायत द्वारा मानचित्र स्वीकृत करने की प्रकिया में कुछ व्यक्तियों को गलत रुप से अधिकृत करने व बिना प्रचार प्रसार कर प्राधिकरण के विपरीत नियम व उपनियमों से मानचित्र स्वीकृत करने पर कार्यवाही हेतु जिला पंचायत कार्यालय, आयुक्त महोदय एंव जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र प्रेषित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
वही आवेदकों को व्यापक प्रचार प्रसार कर यह जानकारी देने पर सहमति बनायी गयी की प्राधिकरण कार्यालय या एसोसियेशन के कार्यालय में जाकर पंजीकृत इंजीनियर स्ट्रक्चरल इंजीनियर व ड्राफ्टमैन का पता कर मानचित्र तैयार करायें तथा जिन व्यक्तियों के मानचित्र पूर्व में ऑफलाइन माध्यम से स्वीकृत हुए है उनके मानचित्र फर्जी तरीके से स्वीकृत तो नहीं हुए है, प्राधिकरण में जाकर पता करने हेतु सुझाव दिये जाने का निर्णय लिया गया है। तथा मानचित्र स्वीकृति में उड़ा की कमियों के सम्बन्ध में पत्राचार किये जाने का निर्णय किया गया। मिटिंग में बी० सी० काण्डपाल (अध्यक्ष), लीलाधर जोशी, नीतीश आर्या, मनोज काण्डपाल एंव पूरन सिंह अधिकारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।