Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान ने एशियन टेनिस फेडरेशन कप की शानदार शुरुवात…


आप्टिमम टेनिस एकेडमी
आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान, नैनीताल में आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर 14 बॉयज & गर्ल्स प्रतियोगिता, के आयोजन का प्रथम दिन।
प्रतियोगिता अवधि: 13सिंतबर से 19सिंबर 2025।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह सायम् 5 बजे से 15 सितंबर को।
मुख्य अथिति- अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी श्री राकेश कोहली, डायरेक्टर स्टैग आइकानिक कंपनी।
डी०एस०रावत एवं परिवार द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन क्वालीफाईंग राउंड के मैचों को चारों कोर्टस पर 9 बजे से प्रारम्भ होना था, परन्तु वर्षा के व्यवधान के कारण मैच 3 घंटे के विलम्ब से प्रारंभ हो सके। आज खेले गये मैचों के परिणाम निम्नानुसार रहे।
बालक: अंडर-14
1: आरिफ कपूर ने विराज जरवाल को वाक ओवर दे दिया
2: विभोर श्रीवास्तव ने विराज वशिष्ठ को 6-4,7-5 से पराजित किया।
3: रियान मंकर ने नीरव गुलिया को एक तरफा हराकर 6-0,6-0 से विजय श्री हासिल की।
4: अंश शर्मा ने मिलन शंकर को 6-0,6-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की।
चीफ रैफरी एंटन डिसूजा, मुंबई ने अवगत कराया कि इस अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में समस्त आनलाइन सिस्टम ,स्कोरिंग आदि एटीएफ,कजाकिस्तान से नियंत्रित व लाइव रहता है तथा स्कोर,ड्राज आदि वैबसाइट पर उपलब्ध हैं।
कल दिनांक 15 सितंबर से मुख्य राउंड के मैच खेले जाएंगे जबकि उदघाटन समारोह (सायम् 5बजे से) के मुख्य अथिति अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी श्री राकेश कोहली,डायरेक्टर स्टैग आइकानिक कंपनी होंगे। इस प्रतियोगिता के संचालक फैंस क्लब,मुरादाबाद है तथा जिला टेनिस एशोसियेशन,नैनीताल द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]