उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गजब के शातिर चोर, चोरी के बाद मंदिर में माथा टेका और हो गए फरार, घटना CCTV में कैद
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में शातिर चोरों ने वार्ड से 25 हजार रुपये कैश और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना रविवार तड़के लगभग 5 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत साफ नजर आ रही है। चोरी के बाद एक चोर अस्पताल के मंदिर में हाथ जोड़कर घंटी बजाते हुए दिखाई देता है।नैनीताल जिले के गरमपानी, खैरना निवासी श्याम सिंह ने बताया कि उनका बेटा तनुज रावत गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। 22 अगस्त को बेटे का ऑपरेशन कराने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए श्याम सिंह अपने साथ 25 हजार रुपये नकद, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आधार, आयुष्मान कार्ड समेत कई अहम दस्तावेज लेकर आए थे।पीड़ित के अनुसार, जब वह बेटे की तीमारदारी में सो रहे थे, तभी दो शातिर बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है, कई सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और रैंडम फेस स्केच भी सर्कुलेट किए गए हैं। जल्द खुलासा होने का दावा किया गया है।श्याम सिंह का कहना है, “पैसे के साथ बेटे के इलाज से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात भी चोरी हो गए हैं। मैंने बड़ी मशक्कत से यह रकम जुटाई थी।” उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।गौरतलब है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस वारदात ने एक बार फिर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



