उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सभी रिजॉर्ट, होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस की होगी जांच, एसडीएम मनीष सिंह ने दिए निर्देश
हल्द्वानी में भी अब होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे और गेस्ट हाउस की जांच की जाएगी, जिसको लेकर टीम भी गठित कर दी गई है। एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील में एक बैठक भी की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन, पर्यटन, खाद्य विभाग समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हल्द्वानी सर्किल में आने वाले होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे और गेस्ट हाउस में सत्यापन अभियान चलाने के साथ ही उनके दस्तावेजों को भी चेक किया जाएगा। जिसको लेकर टीम बना दी गई हैं, हल्द्वानी, काठगोदाम मुखानी और बनभूलपुरा क्षेत्र के थाना प्रभारी और मजिस्ट्रेट साथ मिलकर अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएंगे।
वही फायर सर्विस की टीम भी सभी होटल,रिजॉर्ट में फायर सेफ्टी उपकरण की उपलब्धता को चेक करेगी, पर्यटन अधिकारी होटल रिजॉर्ट में आवश्यक सुविधा और वहां क्या कमियां हैं इसको देखेंगे। साथ ही फूड सेफ्टी विभाग किचन में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता को देखने का काम करेंगे, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा कड़े निर्देश है कि सभी होटल, रिजॉर्ट गेस्ट हाउस और होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया जाए, यदि किसी भी जगह पर कोई अनिमित्ताएं पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।