उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप का हुआ समापन, इस महिला और पुरुष टीम ने मारी बाजी…
हल्द्वानी में चल रही ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन हो गया है, तीन दिन तक चली इन प्रतियोगिता में देश भर की 13 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 महिला और 8 पुरुष टीम शामिल रही।
तीन दिन तक चली ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में नार्थ ईस्ट रेलवे ने बाजी मारी हैँ, महिला और पुरुष वर्ग दोनों में ही नार्थ ईस्ट रेलवे विजयी रही, प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर इज़्ज़त नगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव मौजूद थी, इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की, डीआरएम रेखा यादव ने कहा की यह एक बहुत बड़ा अवसर है ज़ब इज़्ज़तनगर मंडल कों 16वी ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप कराने का अवसर मिला है।
16वी ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में नार्थ ईस्ट की महिला टीम में 3 लड़कियों ने हाल में आयोजित एशियन गेम्स में हिस्सा लिया, जिसमें ज्योति, नीनाशील और सुषमा शामिल हैं, सुषमा और नीना का कहना हैं की अब उनका अगला टारगेट नेशनल गेम्स हैं।