उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – आखिर क्यों नगर आयुक्त ने एफआईआर करने दी चेतावनी देखे वीडियो…
हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर कब्जा किए गए सरकारी भूमि पर अस्थाई गौशाला खोलने पर जमकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से स्थानीय महिलाएं भीड़ गई काफी देर तक हंगामा चलता रहा नोकझक हुई, मौके पर कोतवाल उमेश मलिक समेत भारी पुलिस। फोर्स भी मौजूद रही इसके बाद दो टूक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय बोले की गौशाला खुलेगी तो यही खुलेगी चाहे जो करना है कर लो, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और प्रशासन के काम में बाधा डालने पर मुकदमा भी करवा दूंगा
दरअसल दो दिन पूर्व नगर निगम व स्थानीय प्रशासन ने नजाकत के बगीचे में लगभग 2 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसे अपने कब्जे में लिया और वहां पर अस्थाई गौशाला खोलने की बात कही तो वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से कहा कि जो चाहे जो मर्जी खोलो लेकिन गौशाला यहां मत खोलो, लेकिन नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक शब्दों में कहा खुलेगी तो गौशाला ही खुलेगी चाहे कुछ कर लो। काफी गम गई और विवाद के बीच प्रशासन ने लोगों को समझाने हर संभव प्रयास किया जिसके बाद नगर आए तो ने कहा आप एक आवेदन नगर निगम के नाम से करेंगे इसके 6 महीने अस्थाई गौशाला को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा।