उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: प्रशासन ने बनभूलपुरा में प्रशासन और पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन वालों पर कार्रवाई

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हल्द्वानी के बनभूलपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सघन अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीओ नितिन लोहनी तथा बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने किया।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों और स्थानों से आकर निवास कर रहे हैं। इनमें से कई लोग विभिन्न कार्यों में संलग्न हैं, जबकि कुछ की गतिविधियां पूर्व में संदेहास्पद पाई गई हैं। इसी के मद्देनज़र क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कई व्यक्तियों का सत्यापन नहीं पाया गया, जिसके चलते पुलिस ने उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। वहीं चेकिंग के दौरान यह भी सामने आया कि कई नाबालिग टेंपो का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने नाबालिग चालकों के टेंपो को जप्त कर लिया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हल्द्वानी में बाहर से आने वाले लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी के तहत यह अभियान चलाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने आस-पास रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन स्थानीय थाने में अवश्य कराएं, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।







