Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने नरीमन। से गौला पुल तक मार्ग का किया निरीक्षण…

प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा नरिमन तिराहा से गौला पुल मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क की Right of Way (ROW) से अतिक्रमण हटाए जाने की प्रगति का जायज़ा लिया गया। टीम ने पाया कि अधिकांश अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं तथा केवल कुछ शेष संरचनाएँ शेष हैं, जिनके शीघ्र हटाए जाने हेतु सम्बन्धित अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया गया। टीम ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शेष अतिक्रमण एक सप्ताह के भीतर स्वेच्छा से हटाए जाएँ, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा दीवार (safety wall) के निर्माण की स्थिति भी जाँची गई। उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (UUSDA) द्वारा अब तक 200 मीटर से अधिक दीवार का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है और शेष कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर नरिमन तिराहा से गौला पुल तक मार्ग की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 457.61 लाख रुपये की लागत से 440 मीटर (चार लेन चौड़ाई) लंबाई में किया जा रहा है, जिसके लिए एनएचएआई द्वारा डिपॉजिट मद में धनराशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य में एक्स्ट्रा वाइडनिंग, GSB, WMM, DBM, BC, क्रैश बैरियर एवं साइनेज जैसी व्यवस्थाएँ शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, PWD द्वारा चार लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया अगले 15 दिनों के भीतर अंतिम रूप ले लेगी।

इस निरीक्षण में गोपाल सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट, ऋचा सिंह, नगर आयुक्त हल्द्वानी, राहुल शाह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, UUSDA की टीम एवं PWD विभाग की टीम सम्मिलित रही।

प्रशासन का यह प्रयास है कि मार्ग पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र ही सुदृढ़ एवं सुरक्षित सड़क उपलब्ध कराई जा सके, जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन का लाभ मिल सके।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]