उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रशासन और वन विभाग ने ली राहत भरी सांस, पकड़ा आदमखोर बाघ, अबतक 7 लोगों को बना चुका था निवाला
रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेते हुए बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया है। बीते कई महीनों से फतेहपुर इनमें आदमखोर बाघ की दहशत थी, जिसने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना दिया था, जिसका दहशत पूरे फतेहपुर रेंज में बना हुआ था, आखिरकार वन विभाग ने आदमखोर बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।
फतेहपुर रेंज के रेंजर ख्याली राम और उनकी टीम ने लगातार आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए जंगल में कमिंग की और उनको आज कुछ देर पहले सफलता हासिल हुई है, रेंजर ख्यालीराम ने कहा कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर अपने कब्जे में ले लिया गया है और उसे फिलहाल रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा जा रहा है। जिसके बाद वन विभाग के उच्च अधिकारियों और डॉक्टरों की सलाह के बाद जंगल को छोड़ा जाएगा, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने वन विभाग और फतेहपुर रेंज के रेंजर ख्यालीराम को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आदमखोर बाघ ने सात लोगों को अपना निवाला बना लिया था, जिसे वन विभाग ने आखिरकार कड़ी मशक्कत से अपने कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग की टीम को सफलता पर बधाई दी है।