Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – आदि कैलाश यात्रा की हुई शुरुवात, श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत…

आदि कैलाश यात्रा की आज से विधिवत शुरुआत हो गयी है। हल्द्वानी के काठगोदाम से आदि कैलाश यात्रा का पहला दल रवाना होने के साथ ही इस वर्ष की आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल ने आदि कैलाश यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा करने आए श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। शिव भक्तों ने भी बम बम भोले के जयकारों से अपनी यात्रा की शुरुआत की, दिल्ली से आई 72 वर्षीय राजकुमारी मेहता ने बताया कि उन्होंने अब तक चारधाम के साथ ही सभी यात्राएं की है और इस बार आदि कइल यात्रा को लेकर उनमें बहुत उत्साह है इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर कविता कुमारी भी इस यात्रा में शामिल है, कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पहले दल में 49 यात्री शामिल हैं जो 7 दिन में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के साथ ही कुमाऊँ मंडल के मंदिरों के दर्शन भी करेंगे। इस बार 488 लोगों ने देश भर से इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के साथ ही रहने और खाने की पूरी व्यवस्था यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावो में की गई है। पिथौरागढ़ चीन बॉर्डर पर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया से सैकड़ो यात्री यहां आते हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]