उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने इस ITI में किया औचक निरीक्षण, मिली यह खामियां
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की निदेशक के आदेश के क्रम में आज दिनांक 24-09-2024 को ऋचा सिंह, अपर निदेशक (प्रशि०) एवं राजेन्द्र सिंह मर्तोलिया, उप निदेशक (प्रशि०) द्वारा अपरान्ह 03:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चोरगलियां (नैनीताल) का औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान संस्थान में कोई भी प्रशिक्षार्थि उपस्थित नहीं पाये गये, संस्थान के अनुदेशक नवीन चन्द्र पाण्डे द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षार्थि संस्थान से अपरान्ह 03:22 बजे चले गये है। प्रशिक्षार्थि के उपस्थिति पंजिका मांगे जाने पर अवगत कराया गया कि पंजिका उनके पास नहीं है, तथा संस्थान के वर्कशॉप के निरिक्षण के दौरान देखा गया कि वर्कशॉप जहाँ पर प्रयोगात्मक कार्य कराये जाते है वहां पर ताला लगा हुआ था। वर्कशॉप को खुलवाने पर अवगत कराया गया कि वर्कशॉप की चाबी विनोद कोहली, अनुदेशक के पास है जो अवकाश पर है, चाबी के न होने के कारण टीम कोई अभिलेख भी नहीं देख पायी। संस्थान में मात्र नवीन चन्द्र पाण्डे, अनुदेशक एवं पी०आर०डी० कार्मिक उपस्थित पाये गये तथा संस्थान के कार्यदेशक निश्चल जोशी परीक्षा सम्बन्धित कार्य हेतु नोडल संस्थान हल्द्वानी में सम्बद्ध है।