Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- अनैकेडमी संस्थान ने किया स्कॉलरशिप टेस्ट का शुभारंभ

हल्द्वानी के ब्लॉक ऑफिस के पास सिंदूर बैंक्वेट में छात्र छात्राओं के स्कॉलरशिप टेस्ट को लेकर अनैकेडमी संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनैकेडमी के प्रबंधक मुकेश मेहरा ने बताया कि हमें यह सौभाग्य है कि हम ‘अनैकेडमी स्कॉलरशिप टेस्ट’ का शुभारंभ कर रहे हैं, जिसमे सयुक्त रूप से रंजना शाही प्रधानाचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, चेतना मेहरा मेपलवुड स्कूल, मीनाक्षी सामंत सरस्वती एकेडमी स्कूल, धीरज जी सरस्वती एकेडमी स्कूल, मुकेश मेहरा प्रबंधक अनैकेडमी, पवन नेगी उप प्रबंधक अनैकेडमी व मोहित गुप्ता शाखा प्रबंधक अनैकेडमी शामिल रहे।

जिसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस परीक्षा का पहला चरण 22/09/2024 से 20/10/2024 तक होगा और दूसरा चरण 10/11/2024 में होगा । इसमें कक्षा 6 से 12 व 12वीं उत्तीर्ण तक के छात्र भाग ले सकते हैं।
‘अनैकेडमी स्कॉलरशिप टेस्ट’ के माध्यम से हम विद्यार्थियों को अवसर प्रदान कर रहे हैं कि वे उनके अध्ययन में आगे बढ़ सकें और अपने करियर को मजबूत बना सकें। इसके अलावा, छात्रों को पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा जो उनकी शैक्षिक योग्यता को समर्थन देने में मदद करेगा।

वही उन्होंने कहा कि यह परीक्षा हमारे ‘अनैकेडमी’ के प्रमुख स्थानों पर आयोजित की जाएगी । विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए, छात्रों को हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जांचने की सलाह दी जाती है।
हम सभी इच्छुक छात्रों को ‘अनैकेडमी स्कॉलरशिप टेस्ट’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं और इस अवसर के माध्यम से उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में हमारी मदद करने का अवसर देने के लिए गर्व महसूस करते हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]