Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- कांग्रेस के पुरोधा एनडी तिवारी के पारिवारिक सदस्य दीपक बल्यूटिया ने की सासंद उम्मीदवारी

लोकसभा चुनाव के लेकर पूरे देश में सरगर्मियां तेज होने लगी है। उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस अपने सांसद उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं। सूबे की वीवीआईपी लोकसभा सीट नैनीताल कभी स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के नाम से जानी जाती थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ ऐसा हो रहा है, कि एक बार फिर एनडी तिवारी के नाम की चर्चा जोर पकड़ने लगी है।

पहाड़ के कद्दावर राजनेता पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, अब यादों में हैं, लेकिन पहाड़ के सामान्य परिवार से निकलकर दिल्ली तक का सफर करने वाले एनडी तिवारी का राजनीति कौशल और विकास की सोच आज भी लोगों के दिलों और जहन में जिंदा है। यही वजह है कि चुनावों की आहट होते ही उनके चाहने वालों के सामने एनडी तिवारी का ये मुस्कुराता चेहरा तैरने लगता है…

2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पदमपुरी गांव में रहने वाला एनडी तिवारी का परिवार सामने आया है, परिवार ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट को एनडी तिवारी और कांग्रेस की परंपरागत सीट करार देते हुए कांग्रेस आलाकमान से परिवार के ही किसी सदस्य को लोकसभा टिकट देने की मांग कर डाली है, एनडी तिवारी के भाई दुर्गा दत्त तिवारी का मानना है की एनडी तिवारी की याद में कांग्रेस हाईकमान को एक टिकट उनके परिवार के सदस्य को देना चाहिए।

यही नहीं एनडी तिवारी से राजनीति के गुर सीखने वाले उनके भतीजे और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने तो बकायदा अपना दावा भी ठोक दिया है। दीपक बल्यूटिया पिछले 30 साल से जिले से लेकर यूथ और प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं, साथ ही सामाजिक और आर्थिक रूप उनकी एक मजबूत पकड़ भी मानी जाती है।

जाहिर है एनडी तिवारी के परिवार से ऐसे समय में लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है, जब कांग्रेस एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस को भी एक मजबूत दावेदार की तलाश है, साल 1951 से लेकर साल 2007 तक एनडी तिवारी ने जिस नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से राजनीतिक लोहा मनवाया, वहां आज भी उनके चाहने वालों की संख्या अनगिनत है और यही चाहत एनडी तिवारी परिवार के दावे का मजबूत आधार है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]